IND vs ENG 5th Test: यशस्वी जल्दी लौटे पवेलियन, राहुल-साई की जोड़ी ने थामा मोर्चा…ओवल में सीरीज का फाइनल संग्राम शुरू!…

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव, युवा ब्रिगेड पर जीत की जिम्मेदारी

IND vs ENG 5th Test:इंग्लैंड दौरे के अंतिम और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं। पांच मैचों की इस सीरीज़ का यह 5वां और आखिरी मुकाबला है, जहां इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है और अब वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

IND vs ENG 5th Test:टॉस और शुरुआती झटका

इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो तुरंत असरदार साबित हुआ। भारत को शुरुआत में ही झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए।

IND vs ENG 5th Test:राहुल-साई ने की पारी की मरम्मत

हालांकि इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए भारत की वापसी की उम्मीद जगाई है। दोनों बल्लेबाज ठोस तरीके से खेल रहे हैं और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं।

IND vs ENG 5th Test:भारत की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए हैं, जो युवा ब्रिगेड को मौका देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने पर है।

Related Articles