Ind vs Eng 2025 : टीम इंडिया को डबल झटका! स्टार खिलाड़ी घायल, बाहर होने की पुष्टि… मैच का पासा पलटा?

Ind vs Eng 2025, 4th Test Live Updates: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाजों की चमक से गुलजार रहा, वहीं दूसरी ओर एक बुरी खबर ने टीम इंडिया को हिला कर रख दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) टिके हुए हैं और दूसरे दिन टीम की नजरें 400 के स्कोर को छूने पर टिकी हैं।

लेकिन सबसे बड़ा झटका ऋषभ पंत को लेकर आया है। मैच के दौरान पैर में चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और वह कम से कम 6 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Ind vs Eng 2025, 4th Test Live Updates:टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही — सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। केएल राहुल (46) और यशस्वी जायसवाल (58) ने पारी को मजबूत आधार दिया। साई सुदर्शन ने डेब्यू टेस्ट में शानदार 61 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल एक बार फिर नाकाम साबित हुए और महज़ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में पलटवार किया। इंग्लिश गेंदबाजों ने लय पकड़ी और विकेटों की रफ्तार धीमी कर दी। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए, जिससे मैच का संतुलन धीरे-धीरे उनके पक्ष में जाता दिखा।

Ind vs Eng 2025, 4th Test Live Updates:अब सबकी निगाहें रविंद्र जडेजा पर टिकी हैं, जो पिछली 4 पारियों में लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं। क्या वो इस बार भी संकटमोचक बनेंगे?

Related Articles