03 december 2022 भारत और बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।बांग्लादेश दौरे के लिए विराट कोहली रोहित शर्मा, के एल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। जबकि सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन को आराम दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया बांग्लादेश से 7 साल पुरानी उस हार का बदला लेने उतरेगी जो उसे एमएस धोनी की कप्तानी में मिली थी। निश्चय ही भारतीय फैंस बांग्लादेश की सर जमी पर मिली चौकाने वाली हार को नहीं भूल पाएं होंगे। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच इससे पहले कुल 36 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमे भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी है। टीम इंडिया ने 30 मुकाबले इसमें से अपने नाम किए हैं और पांच में हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां 22 में 17 मैचों में जीत दर्ज की है। अभी तक टीम इंडिया को सिर्फ एक बार बांग्लादेश से द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है वह हार मिली थी 7 साल पहले टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में।

बांग्लादेश ने अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं भारतीय टीम ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी करते हुए अगले साल अक्टूबर में अपने देश में घरेलू दर्शकों के बीच होने वाले विश्व कप में शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट को खेलना चाहेगी। भले ही यह श्रृंखला एकदिवसीय सुपर लीग का हिस्सा नहीं है लेकिन कोई भी टीम इसके इसे हल्के में नहीं लेगी।

रोहित शर्मा भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में टीम में वापस आ गए हैं। जबकि केएल राहुल उनके सहयोगी के रुप में उप कप्तान बनाए गए हैं। टीम में विराट कोहली की भी वापसी हुई है। इस प्रारूप में स्टार खिलाड़ियों की वापसी यह संकेत देती है कि भारत हाल में ही समाप्त हुए न्यूजीलैंड दौरे के लिए भेजी गई टीम से हटकर अगले साल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...