नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के नाबाद 43 रन की पारी के दम पर 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बना दिए। भारत को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य मिला था और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी कर ली और तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें अब 1-1 की बराबरी पर आ गई। 

भारत की पारी, रोहित ने खेली नाबाद 43 रन की पारी

भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जो 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली को जंपा ने 11 रन पर बोल्ड कर दिया। कोहली ने 6 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से ये रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को एडम जंपा ने गोल्डन डक पर आउट किया। हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी, मैक्सवेल डक पर आउट

कंगारू टीम की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने की, लेकिन पारी के दूसरे  ओवर में ही ग्रीन 5 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि फिंच को अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने टिम डेविड को दो रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने कप्तान फिंच को 31 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्मिथ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो जबकि बुमराह ने एक सफलता हासिल की। 

सीरीज 1-1 से बराबर

  • आखिरी मैच हैदराबाद मेंबता दें कि आज का मुकाबला भारत के लिए करो या मरो मुकाबला था। इस मैच के जीत के साथ भारत ने तीन टी20 मैच के सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। 
  • भारत की ओर से 50 प्रतिशत रन रोहित ने बनाए रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो दुनिया के महान बल्लबाजों में एक क्यों हैं। रोहित ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की जबरदस्त पारी खेली है।
  • ब यह मुकाबला सिर्फ 8 ओवरों की ही थी। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...