Ranchi: भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को जेएसएसीए स्टेडियम, रांची में खेला जायेगा। इस मैच को लेकर टिकटों की बिक्री 6 से 8 अक्टूबर तक होगी। शुक्रवार को जेएससीए रांची की ओर से जारी प्रेस रिलीज में टिकट की कीमतों की घोषणा कर दी गई है।

वन डे मैच का सबसे महंगा टिकट 10 हजार और सस्ता टिकट 1100 रुपये का होगा। टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर को सुबह 9: 00 बजे से शाम 4:00 बजे तक टिकट काउंटर से होगी। दोपहर 1: 00 बजे से 2:00 बजे तक लंच रहेगा। एक व्यक्ति केवल तीन टिकट खरीद सकता है और टिकट खरीदते समय अपने आधार कार्ड की एक प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने वेब पोर्टल www.insider.in के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बेचने का फैसला किया है। अलग अगल विंग के अनुसार टिकट की दर निर्धारित की गयी है। इनमें 1100, 1400, 1500, 1800, 1900, 2000, 4500, 5500, 6000, 8000 और 10 हजार टिकट की कीमत तय की गयी है।

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार उक्त मैच के सफल आयोजन की सभी व्यवस्थाएं जोरों पर हैं। संघ की आयोजन समिति चैबीसों घंटे काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां के लोग झारखंड के पास मैच देखने का शानदार समय है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...