दूध की कीमतों में बढ़ोतरी! आज से सुधा दूध हुआ 2 रुपये महंगा, बढ़ेगा किचन का बजट!
Milk prices increased! Sudha milk became costlier by Rs 2 from today, kitchen budget will increase!

सुधा दूध पैकेट के दाम बढ़ गए हैं. आम आदमी की जेब में बड़ा झटका लगा है. बता दें सुधा डेयरी ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. हर दिन एक लीटर दूध लेने पर महीने में 60 रुपए का आर्थिक बोझ बढ़ेगा
दूध के नए दाम क्या है
सुधा दूध के पैकेट के नए मूल्यों के बारे में बात करें तो नए रेट के मुताबिक, सुधा टोंड मिल्क अब 53 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा. जबकि, 500 एमएल वाले टोंड मिल्क का दाम 27 रुपए होगा. वहीं, सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क 60 रुपए प्रति लीटर व 500 एमएल के पैक 30 रुपए में उपलब्ध होंगे. नए रेट के मुताबिक, आधे लीटर के पैक में एक रुपए और एक लीटर के पैक में दो रुपए की वृद्धि की गई है.
वहीं सुधा हेल्दी टोंड मिल्क के 6 लीटर पैकेट के दाम में 12 रुपए का इजाफा किया गया है. यह अब 312 रुपए में मिलेगा. सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क अब 330 रुपए की जगह 348 रुपए में मिलेगा.
रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने क्या बताया
रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न कच्चे पदार्थों, सामग्रियों एवं परिवहन खर्च में वृद्धि के कारण 22 मई से सुधा दूध के विभिन्न उत्पादों के मूल्य में वृद्धि की गई है. कहा गया है कि दूध की नई दरें गुरुवार से लागू होगी.
200 एमएल के पैकेट में नहीं हुई वृद्धि
सुधा दूध ने विद्यार्थियों और आम जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध डबल टोंड मिल्क 200 एमएल के पैकेट के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है. यह दूध शहर में लालपुर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं. जहां इस दूध का उपभोग छात्र वर्ग विशेष रूप से करते हैं. यह दूध काउंटरों पर पूर्व की तरह दस रुपए प्रति पैक उपलब्ध रहेगा.