धनबाद/ रांची। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद छापेमारी का दौर जारी है। शराब कारोबारी धीरज साहू के यहां 353 करोड़ मिलने के बाद जिले के शराब कंपनी अंकुर बायोकेम के यहां छापेमारी चल रही है।

बुधवार की अहले सुबह धनबाद में आईटी की टीम ने दबिश दी है. शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम के कारखाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. आईटी की टीम वहां कागजातों को खंगाल रही है.इस छापेमारी को भी कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जोड़कर देखा जा रहा है।

 मालूम हो कि धनबाद और रांची की आयकर टीमों ने एक साथ निरसा के तेतूलिया स्थित शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में दस्तक दी. धनबाद और रांची आयकर की विशेष टीम एक साथ संयुक्त रूप से शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम के तेतुलिया स्थित कारखाने पहुंची और जांच शुरू किया.

आईटी की टीम के अंदर जाने के बाद से किसी को भी अंदर जाने या अंदर से बाहर आने की अनुमति टीम के द्वारा नहीं दी गई. सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और मलिक भागते-भागते कारखाना पहुंचे. छापेमारी के इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस सांसद सह शराब व्यापारी धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...