मध्य विद्यालय बामनगोड़ा में चार शौचालयों का उद्घाटन, विधायक मंगल कालिंदी ने दिया चारदीवारी व नए भवन का आश्वासन
Four toilets inaugurated at Middle School Bamangoda, MLA Mangal Kalindi assured boundary wall and new building

जमशेदपुर। मध्य विद्यालय बामनगोड़ा में चार शौचालयों का उद्घाटन किया गया। 15वें वित्त आयोग एवं जिला योजना अनाबद्ध निधि से निर्मित शौचालयों का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया। इस दौरान विद्यालय के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने के लिए चारदीवारी व नए भवन निर्माण का आश्वासन भी दिया गया।

कार्यक्रम में जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष पंकज की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार द्वारा विधायक एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष का स्वागत कर किया गया। प्रधानाध्यापक ने दोनों अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए निर्मित चार नए शौचालयों—दो छात्रों एवं दो छात्राओं के लिए—के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नियमित उपस्थिति के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं की ओर भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने विद्यालय में चारदीवारी के अभाव, जर्जर हो चुके किचन शेड तथा पूर्व में निर्मित एक अन्य जर्जर भवन की स्थिति से अवगत कराते हुए उस भवन को तोड़कर दो नए वर्ग कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बनी रहती हैं।
प्रधानाध्यापक के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने विद्यालय के समग्र विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और विद्यालय में शीघ्र ही चारदीवारी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जर्जर भवन को गिराकर उसके स्थान पर नया भवन निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री कालिंदी ने स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता बनाए रखने और विद्यालय की संपत्ति की रक्षा करने की अपील भी की।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।



















