डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय जनसेवक परिषद टीम ने ब्लीचिंग का किया छिड़काव

झारखंड : भारतीय जनसेवक परिषद टीम द्वार डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वच्छता अभियान के तहत पिछले कई दिनों से गोविंदपुर के पिछड़े इलाकों में ब्लिचिंग बांटने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा । इसी के तहत आज गोविंदपुर के दर्जनों मंदिरों में ब्लिचिंग छिड़काव किया गया ।

जिसमें गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर, साईं मंदिर, दुर्गा मनोकामना मंदिर, राम जानकी मंदिर, माँ काली मंदिर, गोविन्दपुर फाटक, शिव मंदिर, सिंगल, शिव मंदिर, तीन तल्ला, काली मंदिर, एल आई जी, शिव मंदिर, गोवर्धन पार्क, शिव मंदिर, शेष नगर, मनोकामना काली मंदिर, बजरंग अखाड़ा मंदिर, पुराना काली मंदिर समेत अन्य जगहों पर भी ब्लिचिंग का छिड़काव किया गया ।

सेवा व सहयोग प्रदान करने वालों में भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, परिषद केन्द्रीय प्रवक्ता एवं जिला कांग्रेस सेवा दल के चेयरमैन अरविंद साहू, गोविन्दपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, परिषद के महानगर अध्यक्ष संदीप झा, समाजसेवी संतोष सिंह, राजकुमार झा, रोशन सिंह बिट्टू प्रमुख रूप से शामिल हुए ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story