शिक्षकों की मीटिंग में पोर्न VIDEO: शिक्षक ने ही गलती से ऑनलाइन मीटिंग में डाल दिया था अश्लील वीडियो, जांच के बाद शिक्षक निलंबित, जांच के भी आदेश…
Porn video in teachers meeting: The teacher himself had accidentally uploaded a pornographic video in the online meeting, after investigation the teacher was suspended, orders for investigation were also given...

Teacher Online Meeting pron Video Leak: शिक्षा विभाग की बैठक में अश्लील VIDEO मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। प्राथमिक जांच के आधार पर एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं विभागीय जांच की भी बात कही जा रही है। दरअसल डीसी की बुलायी शिक्षा विभाग की बैठक में स्क्रीन पर किसी ने पोर्न वीडियो चला दिया था। इस घटना से हड़कंप मच गया था।
वहीं डीसी के निर्देश पर जांच के आदेश दिये गये थे। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का है, जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए डीसी ने आनलाइन मीटिंग बुलायी थी। विभाग की चल रही आनलाईन मीटिंग में अचानक से अश्लील वीडियो शेयर हो गया। मीटिंग में उस दौरान कई महिला शिक्षक भी जुड़ी हुई थी।
अश्लील वीडियो चलते ही डीसी सहित कई महिला शिक्षक तत्काल मीटिंग से लेफ्ट हो गये। ये मामला काफी विवादों में घिर गया था। जिसके बाद डीसी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच का आदेश दिया गया। इस मामले में एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
एटा के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को जांच का आदेश दिया। जांच पूरी होने के बाद नगर क्षेत्र के एक शिक्षक को दोषी पाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया। बीईओ नेत्रपाल सिंह ने बताया कि संबंधित शिक्षक ने जाने-अनजाने में ग्रुप में अश्लील सामग्री डाल दी थी।