श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं से कराया अश्लील डांस, ठुमके के बीच चली गोली से युवक की हुई मौत
In the Shraddha program, bar dancers were made to do obscene dance, a young man died due to a bullet fired during the dance
Crime news: श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के डांस में चली गोली से युवक की मौत हो गयी। 18 साल का मृतक आशीर्वाद कुमार घर का इकलौता चिराग था।
ये विडंबना नहीं तो और क्या है, कि श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान भी एक तो बार बालाओं का डांस करा दिया और उसमें भी हर्ष फायरिंग करा दी। घटना बिहार के नालंदा का है।
नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में एक श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं से फूहड़ डांस कराया गया। श्राद्ध कार्यक्रम में हुए इस खुशी के इजहार से एक घर का चिराग बुझा गया। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक नाच प्रोग्राम का लाइसेंस नहीं लिया गया था।
बार बालाओं का डांस चल रहा था, इसी दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा निवासी प्रमोद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आशीर्वाद कुमार था। वो इकलौता बेटा था। आशीर्वाद इंटर में पढ़ रहा था। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित घटना के बाद गांव से फरार है।परिजनों ने बताया कि मखदुमपुर गांव के हरेंद्र यादव और अशोक यादव के माता के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। युवक भी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आया था।
जानकारी के मुताबिक नाच प्रोग्राम के दौरान भोजपुरी गीत पर अशोक यादव के बहनोई ने फायरिंग कर दी, जो युवक के कनपट्टी पर लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी।