वीडियो,दहशत के साए में : स्टील निर्माता कंपनी BSL के आवास का छज्जा, सीढ़ी गिरना हुआ आम, एक ही परिवार के मां – बेटे सहित 3 घायल, प्रबंधन बेखबर

बोकारो। जिले के सेक्टर 9/ B स्ट्रीट 12 में बीएसएल के आवासीय बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक ही घर के 3 लोग घायल हो गए। जिसका नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। आपको बता दें कि यह आवासीय बिल्डिंग BSL का है, जो काफी पुराना है। रिपेयर के अभाव में काफी जर्जर स्थिति में है। ऐसे में लोग अब दहशत के साए में इन बिल्डिंग में रहने को मजबूर हैं और आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।
यहां रह रहे लोगों ने अपनी दर्द बयां करते हुए बीएसएल प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द इन बिल्डिंगों का मेंटेनेंस का काम कराया जाए। अन्यथा कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है। जिसमें लोगों की जान भी जा सकती है।
क्या है मामला
आज इस हादसे में बालकनी का छज्जा गिरने से इसी बिल्डिंग के आवास संख्या 215 के 12 वर्षीय आयुष कुमार के सर पर गहरी चोट आई है जिससे वह बुरी तरह से घायल है। उसका इलाज कराया जा रहा है। वही उसका एक छोटे भाई और बच्चे की मां उषा कुमारी भी चोटिल हुई है।
आपको बता दें कि बीएसएल प्रशासन लाख दावे करती है, सेल अपने आवासीय कॉलोनियों को चमका रहा है। मगर यह हादसा इन दावों की पोल खोल रही है जो कोई नई बात नहीं है। आए दिन सेल के कई सेक्टरों में इस तरह के हादसे अब आम बात हो गई है। लगातार सभी सेक्टरों से छज्जा गिरना या सीडी टूट कर गिरने के हादसे हो रही है। मगर प्रबंधन इसको लेकर बेखबर है।
रिपोर्ट -चन्द्र प्रकाश