स्कूल में हेडमास्टर की दो शिक्षकों ने कर कुटाई, हाजिरी बनाने को लेकर हुआ विवाद, हेडमास्टर को कराया अस्पताल में भर्ती
In the school, two teachers beat the headmaster, there was a dispute regarding attendance, the headmaster was admitted to the hospital.
Teacher News: स्कूल में शिक्षक भी आजकल हद करते हैं। हाजिरी को लेकर विवाद ऐसा हुआ कि दो शिक्षकों ने मिलकर हेडमास्टर को ही कूट दिया। मामला अब थाना पहुंचा है। वहीं हेडमास्टर साहब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला भागलपुर के सन्हौला का है। जहां सरकारी स्कूल अखाड़ा बन गया।
हाजिरी बनाने को लेकर स्कूल में ऐसा बवेला मचा कि विधालय के हेडमास्टर और दो शिक्षकों में जमकर मार कुटाई हो गयी। घटना में प्रधानाध्यापक घायल हो गए उनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। सन्हौला के सिलहन मध्य विद्यालय की है, जहां प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच विवाद हुआ था।
हेडमास्टर का आरोप लगाया कि उन्हें जाति सूचक गाली देकर शिक्षकों की तरफ से हर दिन प्रताड़ित किया जाता है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को आफिस में बंद कर मारपीट की। इस घटना में प्रधानाध्यापक को गंभीर चोटें आई है।घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
हेडमास्टर नागेंद्र दास को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया। बताया जा रहा है कि सिलहन मध्य विद्यालय में कुछ दिन पहले रजिस्टर पर अनुपस्थित अध्यापक की हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर हेडमास्टर और शिक्षक में मारपीट हुई।
स्कूल में बच्चों के सामने ही ये पूरा विवाद हुआ। दोनों तरफ से एक दूसरे को गालियां भी दी गयी। अध्यापकों के कपड़े तक फट गए। शिक्षकों पर आरोप है कि वो स्कूल में हाजिरी बनाकर धूप में बैठकर आराम फरमाते हैं। बच्चों को पढ़ाते तक नहीं, विरोध किया तो लोग मारपीट पर उतारू हो गए।