‘जूता चुराई’ की रस्म में मांगे 50 हजार, दूल्हे ने दिए 5000, दुल्हन के घरवालों ने कह दिया भिखारी… फिर …

The groom asked for 50 thousand in the ritual of 'Juta Churai', the groom gave 5000, the bride's family called him a beggar... then...

Juta chori par hua bawal: शादी में जूता चुराई रस्म के दौरान साली को कम पैसा देना दुल्हे को महंगा पड़ गया। दुल्हन के घरवारों ने दुल्हे, ससुर और देवर सहित बारातियों की बेदम पिटाई की। अब इस मामले में दुल्हे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हा अपना दर्द सबको बता रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है।

 

यहा शादी समारोह उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया जब ‘जूता चुराई’ की रस्म के दौरान दूल्हे द्वारा कम पैसे देने पर दुल्हन पक्ष भड़क उठा। रस्म की यह मजेदार परंपरा देखते ही देखते लाठी-डंडों की लड़ाई में तब्दील हो गई। पुलिस को बीच में आकर समझौता कराना पड़ा। आमतौर पर यह रस्म हंसी-मजाक और रिवाज का हिस्सा होती है, लेकिन यहां मामला इतना बिगड़ गया कि शादी का माहौल दंगल में बदल गया।

 

घटना गढ़मलपुर गांव की है, जहां देहरादून के चकरौता से मोहम्मद साबिर की बारात आई थी। सभी रस्में खुशी-खुशी संपन्न हो रही थीं, लेकिन जैसे ही बारी आई ‘जूता चुराई’ की रस्म की, शादी का माहौल तनाव में तब्दील हो गया। दुल्हन की साली ने परंपरा निभाते हुए दूल्हे के जूते चुराए और बदले में 50 हजार रुपये की मांग रख दी।

 

दूल्हा भी अपनी समझदारी दिखाते हुए पहले 500 और फिर 5 हजार रुपये देने को तैयार हुआ, लेकिन साली इस कम रकम पर भड़क गई। इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ तक कह दिया।

 

इस पर दूल्हे के परिवार वाले भी आपा खो बैठे और बोले, “आपकी हमें बेटी चाहिए या पैसा?” बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा।

 

दूल्हे साबिर ने बताया कि उनके परिजनों को बंधक बनाकर मारा गया। वहीं, दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे के घरवालों ने दहेज में दी गई वस्तुओं पर तंज कसते हुए कहा कि “सोना तो इतना हल्का है कि पहनते ही टूट जाएगा।”

 

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर थाने ले गई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी हालांकि इसका दूसरा पहलू भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजनौर में आज देहरादून से दूल्हा साबिर दुल्हन को ब्याहने आया था। साली ने जूता चुराई का नेग ₹50 हजार मांगा।

 

दूल्हे ने मोलतोल के बाद सिर्फ ₹5 हजार रुपए दिए। तभी किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया। दूल्हे मियां नाराज हो गए। दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया। मान-मनोव्वल से बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने गुंडे इकट्ठे करके बारात को बंधक बना लिया। दूल्हे मियां के पिताजी, दादाजी, हाजी जी, भाईजान, जीजाजी सब पीटे गए। घंटों बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया। अब दूल्हे मियां थाने में खड़े होकर अपने ऊपर हुए जुल्म को बयान कर रहे है।

Related Articles