पुलिस भर्ती : पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी कंडीडेट बैठाया, फिजिकल परीक्षा देने पहुंचे तो पकड़े गये, अब तक 21 अभ्यर्थी अरेस्ट

Police Recruitment: Dummy candidate sat in his place in the police recruitment examination, when he went to give the physical examination, he was caught, till now 21 candidates have been arrested.

Police News: पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा मामले में अब तक 21 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को चार और सिपाही अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पटना पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जांच चल रही है। फिजिकल टेस्ट के दौरान 4 और सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने 14 नवंबर को सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था।

 

इस परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। करीब 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। जिसमें से 12 लाख के करीब कैंडिडेट शामिल हुए थे। सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसका पेपर लीक हुआ था। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बाद में फिर से परीक्षा ली गयी थी।

 

परीक्षा में धांधली की शिकायत आयी थी। जिसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस ने जांच में पाया की कई अभ्यर्थियों ने अपनी जगह डमी कंडीडेट को बैठाया था। वीडियोग्राफी में फेस और बायोमेट्रिक अटेंडेंस में फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुआ है।चारों अभ्यर्थी मंगलवार को फिजिकल टेस्ट देने गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर पहुंचे थे। दो कैंडिडेट्स का वीडियोग्राफी में फेस मैच नहीं हुआ। जबकि 2 का बायोमेट्रिक अटेंडेंस में फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुआ। शक के आधार पर चारों से पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा है।

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्कॉलर से रिटेन एग्जाम दिलवाया था। जिसके लिए मोटी रकम दी गई है। चारों को गर्दनीबाग पुलिस ने गिफ्तार कर रहा है। आरोपियों की पहचान सारण के गुड्‌डू राय, पटना जिले के बाढ़ निवासी रौशन कुमार, जहानाबाद के लल्लू कुमार और गुड्‌डू कुमार के तौर पर हुई है।फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच के लिए 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक का समय दिया था।

Related Articles