महिला दारोगा से दोस्ती के चक्कर में नकली दारोगा पहुंच गया जेल, थाना पहुंचकर महिला सब इंस्पेक्टर को लिया था झांसे में… बीबी को भी…
In the name of friendship with a female sub-inspector, the fake sub-inspector reached the jail, after reaching the police station, he deceived the female sub-inspector... even his wife...
Fake Sub Insepector: पुलिस ने एक ऐसे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है, जो पिछले डेढ़ दो सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। वो दोस्तों और रिश्तेदारों को तो चकमा देता ही थी, पत्नी को भी महीनों से मुर्ख बना रहा था। पत्नी को कहता था मैं टेक्नीशियन हूं। जबकि जांच में पता चला कि ये टेक्नीशियन भी नहीं है। एक महिला दारोगा से दोस्ती के चक्कर में वो पकड़ा गया।
वर्दी पहनकर और नकली पिस्टल लगाकर फोटो खिंचवाना इसका शौक था। दूसरे के अप्वॉइंटमेंट लेटर को फर्जी बनाकर ये खुद को दारोगा साबित करता था।फर्जी दारोगा की गिरफ्तारी भोजपुर में हुई है। डेढ़ साल से इसकी नौटंकी जारी थी, फर्जी अधिकारी बनकर ये भोजपुर, रोहतास सहित अन्य जिलों में लोगों को मूर्ख बनाता था। इसके परिवार वालों को भी नहीं पता था कि ये फर्जी दारोगा है। महिला दारोगा से दोस्ती करने के चक्कर में गिरफ्तार हो गया।
जानकारी के मुताबिक फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव का रहने वाला था। उसका नाम राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। इसके पास से वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद हुए हैं। बिहिया थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। राकेश का रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में घर है। रोहतास में कहता था कि भोजपुर में पोस्टेड हूं और भोजपुर में कहता था कि रोहतास में पोस्टेड हूं।10 अक्टूबर राकेश बिहिया थाना में फर्जी दरोगा बनकर पहुंचा था।
थाने में उसने कहा था कि मैं केस के अनुसंधान में आया हूं, मुझे कुछ जानकारी चाहिए। कुछ देर बाद निकल गया था।तभी बिहिया थाना पुलिस को शंका हुई। इसकी जांच शुरू की गई। जांच के बाद पता चला कि फर्जी दरोगा है। फर्जी दरोगा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब मैं बिहिया थाना में फर्जी दरोगा बनकर आया था, तभी एक महिला दारोगा से संपर्क हुआ था। एक दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया था। इसके बाद दोनों बातचीत भी करने लगे थे। दोस्ती हो गई थी। बिहिया बाजार में बहुभोज में शामिल होने के लिए आया था। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी दारोगा ने बिहिया थाना में पदस्थापित महिला दारोगा से कहा था कि मैं आपका 2019 बैच का बैचमेट हूं। 2019 बैच के दूसरे दारोगा के साथ खिंचवाई हुई फोटो को दिखाकर महिला दारोगा को झांसा में ले लिया। महिला दारोगा से कहा कि अनुसंधान के क्रम में हम थाना में आते-जाते रहेंगे। महिला दरोगा को अपना नंबर भी दिया था।