झारखंड : मंईयां योजना के पैसे के लालच में ससुराल वालों का खूनी खेल! बहू की हत्या पर पूरे इलाके में आक्रोश!
Jharkhand: In-laws play a bloody game for the greed of money from Mainiya Yojana! Anger in the entire area over the murder of daughter-in-law!

गढ़वा जिला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए परिवारवालों ने अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला क्या है हम विस्तार में बताते है.
एक तरफ सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सश्क्त करने के लिए मंईया योजना लेकर आई. इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. लेकिन होली के मौके पर तीन महीने की एक मुश्त राशि 7500 रुपये भेजे जा रहे हैं. लेकिन मंईयां योजना की राशि ही एक महिला की जान की दुश्मन बन गई.
दरअसल, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानगांव गांव में एक महिला की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी. हत्या का कारण मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिले 7500 रुपये बताए जा रहे हैं.
मृतका का नाम शकीना बीबी बताया जा रहा है. शकीना से पति, सास और दादी सास ने पैसे मांगे थे. लेकिन शकीना ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया शव को
वहीं मृतका के मायके वालों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया. हालांकि पुलिस ने पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं सास और दादी सास फरार हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकीना बीबी के बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की राशि 7500 रुपए आई थी. वहीं शकीना जब पैसे निकालकर घर लौटी, तो उसके पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए, लेकिन शकीना ने शुरू में पैसे देने से इंकार कर दिया.
दबाव बनाने के बाद पति को शकीना ने दिया था 500
इस योजना के तहत मिले पैसों पर उसका पूरा हक था. लेकिन ससुराल वालों का दबाव बढ़ता गया. दबाव बढ़ने के बाद शकीना ने अपने पति को 500 रुपये दे दिए. लेकिन इससे उनके पति और सास-ससुर संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद से इस बात पर घर में विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शकीना की पिटाई शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को पेड़ से बांधकर खुदकुशी का रूप दे दिया गया.
मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
रोज मोहम्मद अंसारी अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने रांका थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शकीना के पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सास और दादी सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.