झारखंड : देवघर के जंगल में शिक्षक की लाश बरामद…बाजार जाने के लिए घर से निकले थे, परिजनों ने खोजबीन के बाद पुलिस को दी सूचना
Jharkhand: Teacher's body found in the jungle of Deoghar... had left home to go to the market, family informed the police after searching

देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी शिक्षक की रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नंदकिशोर दास (52) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले थे और चंद्रमंडीह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम नंदकिशोर बाजार जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले उन्हें मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उनकी तलाश शुरू कर दी। परिजन पूरी रात सदर अस्पताल और जसीडीह स्टेशन के आसपास उन्हें खोजते रहे।
सोमवार सुबह डिगरिया पहाड़ के जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। जब शव को सदर अस्पताल लाया गया, तो उसकी पहचान नंदकिशोर दास के रूप में की गई। उनके चेहरे और मुंह पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजन साफ तौर पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि नंदकिशोर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे बाइक भी नहीं चलाते थे, ऐसे में वे उस सुनसान जंगल में कैसे पहुंचे यह सवाल अब भी अनुत्तरित है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। टावर चौक से डिगरिया के बीच रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि नंदकिशोर किसके साथ निकले थे और वहां तक कैसे पहुंचे।