मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही, ड्यूटी में लगायी गयी डाक्टरों की टीम ही नहीं पहुंची, अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी…

Doctor News : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगी थी, वो पहुंची ही नहीं। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। मामला बिहार के बगहा जिले का है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम था।

उसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई। चिकित्सा पदाधिकारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए, जिससे प्रशासन को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है।कार्यक्रम के लिए गठित चिकित्सा दल के सभी पदाधिकारी अपने निर्धारित कार्यस्थल पर समय पर उपस्थित नहीं पाए।

इस लापरवाही का संज्ञान लेते हुए एसडीएम बगहा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज को फटकार लगाई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी नामित चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन को पत्र लिखा।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ज्ञापांक-2355, 2358 और 2359 (20 सितंबर 2025) के तहत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया था। आदेशानुसार, सभी चिकित्सा पदाधिकारी 23 सितंबर को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के लिए बाध्य थे।

हालांकि, एसडीएम बगहा द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोई भी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्थान पर मौजूद नहीं था। इससे न केवल प्रशासन की छवि प्रभावित हुई, बल्कि विभाग भी आलोचनाओं का सामना करने को मजबूर हुआ। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चिकित्सक समय पर उपस्थित नहीं हो सकते, तो यह संदेह पैदा होता है कि वे अस्पतालों में भी नियमित रूप से मरीजों का इलाज समय पर कर पाते हैं या नहीं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से आग्रह किया है कि संबंधित चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।

ड्यूटी पर अनुपस्थित चिकित्सक
1. डॉ. विजय कुमार (सर्जन) – अनुमंडल अस्पताल, बगहा
2. डॉ. विनय कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी) – अनुमंडल अस्पताल, बगहा
3. दिनेश कुमार (सीएचओ) – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरणाटाड़ (बगहा-2)
4. बजरंग सिंह (सीएचओ) – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरणाटाड़ (बगहा-2)
5. अमित कुमार शाही (ईएमटी)
6. संजय मिश्रा (चालक)

पत्र में यह भी कहा गया है कि भविष्य में ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में समय पर चिकित्सा दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अनुशासन सख्त किया जाएगा।

Related Articles