झारखंड-छह सस्पेंड: कैदी के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई, छह कक्षपालों को तुरंत प्रभाव से किया गया निलंबित, कईयों पर और गिर सकती है गाज

Jharkhand-six suspended: Major action in the case of prisoner absconding, six chamberlains were suspended with immediate effect, many more may face punishment

Jharkhand News: कैदी से फरार होने के मामले में जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। छह कक्षपालों को सस्पेंड कर दिया गया है। राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्र कारागार से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हत्या का आरोपी फरार हो गया था।

 

मामले में जेल प्रशासन की खूब फजीहत हो रही थी, अब जेल आईजी ने कार्रवाई की है। जेल आईजी ने बिरसा मुंडा जेल के छह कक्षपालों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं।

 

आपको बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या के आरोप में सजा काट रहा कैदी समीर तिर्की सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। हालांकि उसकी फरार होने की भनक जेलकर्मियों को नहीं थी।

 

शुक्रवार की सुबह जब कैदियों की हाजिरी शुरू हुई तब जेल प्रशासन को यह जानकारी मिली कि समीर तिर्की जेल से फरार हो चुका है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन और जेल में हड़कंप मचा हुआ है फरार कैदी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

 

इधर फरार कैदी अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आया है। जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में जेल के छह कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

इस कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड

जिन कक्षपालो को सस्पेंड किया गया है उनमें बिचा मुंडा, सत्यनायक, सुमन लोहार, राकेश कुमार सिंह, रंजीत महतो और गोपाल जी शामिल हैं। आदेश में लिखा गया है कि सभी छह कक्षपालो की ड्यूटी जेल में कैदी सुरक्षा में लगाया गया था।

ड्यूटी के दौरान ही जेल से कैदी फरार हो गया ऐसे में उनके द्वारा घोर लापरवाही बढ़ती गई है। इस वजह से उन्हें निलंबित किया जाता है। जेल आईजी के पत्र में यह भी लिखा गया है कि मामले की तफ्तीश अभी भी जारी है इसमें और जो भी पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles