सीएम विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक में बड़ा धमाका! एक झटके में बदले कई नियम, खोले गए विकास के नए रास्ते… जानिए क्या-क्या बदला?

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाने वाली एक बड़ी बैठक आज हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की अहम बैठक में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा असर प्रदेश के विकास, खनिज नीति और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ने वाला है।
बैठक में PMKKKY-2024 के तहत छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में संशोधन को मंजूरी दी गई। अब न्यास की 70% राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, महिला-बाल कल्याण और कौशल विकास जैसे अहम क्षेत्रों में खर्च की जाएगी।
रेत माफियाओं की खैर नहीं!
राज्य सरकार ने अवैध रेत उत्खनन पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुराने नियमों को खत्म कर “छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025” लागू कर दिया गया है। अब खदानों का आवंटन इलेक्ट्रॉनिक नीलामी से होगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।
कृषि भूमि के दामों में बदलाव
भारतमाला और अरपा भैंसाझार परियोजना में आई विसंगतियों को देखते हुए अब ग्रामीण कृषि भूमि का मूल्य हेक्टेयर दर से तय किया जाएगा, जबकि शहरी सीमाओं से सटे ग्रामों की जमीनों की दरें वर्गमीटर के हिसाब से तय होंगी।
खेलों के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर में 7.96 एकड़ जमीन आबंटित की गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी, जो राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बेजोड़ अवसर होगा।