स्कूल में शिक्षक को मारी गोली: छात्र ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को मारी गोली, मचा हड़कंप, शिक्षक की पिटाई का बदला लेने खेला खूनी खेल…

Teacher shot in school: Student entered the school and shot the teacher, causing commotion, bloody game played to take revenge for beating of teacher...

School Crime News : स्कूल में एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है। स्कूल में हुई गोलीबारी में एक शिक्षक को गोली लगी है। शिक्षक की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर शहर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरू नानक स्कूल का है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने स्कूल में शिक्षक को गोली मारी है। शिक्षक का नाम गगन सिंह है। बताया जा रहा है कि शिक्षक गगन सिंह को गोली मारने वाला स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र है।

 

जानकारी के मुताबिक घायल शिक्षक के कंधे पर गोली लगी है। दरअसल बीते सोमवार को शिक्षक ने छात्र को पढ़ाई के सिलसिले में किसी बात को लेकर पीट दिया था। इस घटना कोलेकर छात्र आक्रोशित था और बदला लेने की फिराक में था। इसी कड़ी में आज वो स्कूल पहुंचा। उसके बैग में पिस्टल था।

 

जैसे ही छात्र ने शिक्षक को देखा, सामने से गोली चला दी। गोली शिक्षक के कंधे में लगी और वो वहीं गिर पड़े। जिसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गयी। वहीं आरोपी छात्र भी मौके से फरार हो गया। स्कूल के ही शिक्षकों ने तुरंत ही घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस भी पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी है।

 

जानकारी के मुताबिक शिक्षक की पिटाई से आहत था छात्र बदला लेने की नियत से की गई फायरिंग। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Related Articles