झारखंड के साहिबगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर चरवाहे और तीन मवेशियों की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
A shepherd and three cattle died after coming in contact with a high tension wire in Sahibganj, Jharkhand, causing panic in the area...

साहिबगंज (Jharkhand News) : झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलहा गांव में रविवार को एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चरवाहे सहित तीन मवेशियों की मौत हो गई। घटना से गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान पंचू हेंब्रम के रूप में हुई है।
Jharkhand Current News Today : खेत में चर रहे थे मवेशी, टूटकर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 4:00 बजे, पंचू हेंब्रम अपने मामा के गांव गिलहा में रोज़ की तरह दो भैंस और एक अन्य ग्रामीण की भैंस को चराने ले गए थे। इसी दौरान खेत के समीप से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिसकी चपेट में तीनों मवेशी आ गए। जानवरों को बचाने के प्रयास में पंचू हेंब्रम स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
High Tension Wire Accident in Sahibganj : तीन मवेशियों की भी मौके पर मौत
घटना में पंचू हेंब्रम की दो भैंसों के अलावा गांव के ही रायमुनी मुर्मू की एक भैंस की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने लिया संज्ञान
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजा राम मरांडी और यंग फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।
इसी के साथ बरहेट बीडीओ सह अंचलाधिकारी अंशु कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत स्वरूप ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने दाह संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग का भी आश्वासन दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बरहेट थाना पुलिस के पुअनि केपी यादव और सअनि धनंजय मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।
परिवार में मचा कोहराम, पीछे छूटे तीन बच्चे
मृतक पंचू हेंब्रम अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पर्याप्त मुआवजे और विद्युत विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
क्षेत्र में बिजली सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था की लापरवाही को उजागर किया है। हाई वोल्टेज तारों की मरम्मत और निगरानी में लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।