प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का किया था विरोध

प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का किया था विरोध

Attack on Himangi Sakhi: प्रयागराज से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बता दें कि जगद्गुरु हिमांगी सखी, फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थी।इस हमले को ममता कुलकर्णी के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप लग रहा है।महाकुंभ नगर स्थित किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर शनिवार रात दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने शिविर को चारों तरफ से घेर लिया, तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर कथित तौर पर किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से जुड़े बताए जा रहे हैं।

आरोप है कि फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए हमलावरों ने शिविर में काफी अराजकता फैलाई, जिससे श्रद्धालुओं और अनुयायियों में डर का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस हमले के पीछे की असली वजह की जांच जारी है। हालांकि इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

आरोप है कि लक्ष्मी नारायण और उनके लोगों ने हिमांगी सखी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। फिर भी लोगों ने उनपर पर जानलेवा हमला किया। बता दें कि हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस हिमांगी सखी का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले को ममता कुलकर्णी से जोड़ देखा जा रहा है।

कैंसर की देखभाल के लिए महाराष्ट्र सरकार की पहल, छह शहरों में बनाए जाएंगे डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर

 

Related Articles