प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का किया था विरोध

A
ttack on Himangi Sakhi: प्रयागराज से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बता दें कि जगद्गुरु हिमांगी सखी, फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थी।इस हमले को ममता कुलकर्णी के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।आरोप है कि फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए हमलावरों ने शिविर में काफी अराजकता फैलाई, जिससे श्रद्धालुओं और अनुयायियों में डर का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस हमले के पीछे की असली वजह की जांच जारी है। हालांकि इस घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Prayagraj: Kinnar Jagadguru Himangi Sakhi attacked, Himangi Sakhi was seriously injured in attack
Accused of Acharya Mahamandaleshwar Lakshmi Narayan Tripathi, Himangi Sakhi questioned Mamta Kulkarni
Attacker arrived to attack from Fortuner, video of attack was imprisoned in… pic.twitter.com/FsF0b2DskJ
— Gulab_Dharkar9711 (@Gulab_Dharkar97) February 9, 2025
आरोप है कि लक्ष्मी नारायण और उनके लोगों ने हिमांगी सखी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। फिर भी लोगों ने उनपर पर जानलेवा हमला किया। बता दें कि हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस हिमांगी सखी का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले को ममता कुलकर्णी से जोड़ देखा जा रहा है।
कैंसर की देखभाल के लिए महाराष्ट्र सरकार की पहल, छह शहरों में बनाए जाएंगे डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर