पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो: 5 किलोमीटर की दूरी में 25 संगठन करेंगे जोरदार स्वागत, देखें ताजा अपडेट और रोड मैप

PM Modi's roadshow in Patna today: 25 organizations will give a warm welcome in a distance of 5 km, see latest updates and road map

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से की गई है, और पूरा पटना सजाया गया है। प्रधानमंत्री की यह इस वर्ष की चौथी बिहार यात्रा है। वे गुरुवार शाम पांच बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ मंत्री उनकी अगवानी करेंगे।

पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बिहटा में प्रस्तावित नए हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री पटना शहर में एक रोड शो करेंगे, जो एयरपोर्ट से प्रारंभ होकर शेखपुरा मोड़, नेहरू पथ, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जाएगा। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां सामाजिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि रोड शो मार्ग पर 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र व्यापक प्रबंध किए गए हैं और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। दौरे के दूसरे दिन, शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान भी कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। दोनों कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related Articles