झारखंड: शादी समारोह में प्रेमी प्रेमिका संबंध बनाते पकड़ाये, बाराती बनकर आया था प्रेमी, प्रेमिका थी दुल्हन की बहन

Jharkhand Crime News : शादी समारोह में एक तरफ जहां शादी का जश्न था, तो वहीं दूसरी तरफ प्रेमी-प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में कमरे में बंद थे। घर के मेहमानों ने जब प्रेमी प्रेमिका को संबंध बनाते देखा, तो शादी के समारोह का मिजाज ही बदल गया। मामला झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये। बताया जा रहा है कि दोनों पिपरा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक युवती अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी।
वहीं उसका प्रेमी सूर्यमल यादव बाराती बनकर वहां पहुंचा था। शादी की रस्मों के दौरान दोनों सुनसान जगह पर मिले। गांव के कुछ युवकों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। युवती ने आरोप लगाया कि सूर्यमल पिछले 7 महीने से शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।
प्रेमी पर आरोप है कि उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली थीं और उसे ब्लैकमेल करता था।परिवार वालों ने दोनों की शादी कराने की कोशिश की। सूर्यमल के परिवार ने 4 लाख रुपए दहेज की मांग रखी। लड़की के परिवार के इनकार करने पर सूर्यमल ने शादी से मना कर दिया।
उसने बताया कि उसकी दूसरी लड़की से शादी तय हो चुकी है और दो दिन बाद तिलक की रस्म है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। समझौता नहीं होने पर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों बालिग हैं। पुलिस इस मामले में परिजनों से भी बात कर रही है।