झारखंड में प्रलय!: मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर तबाही के लिए किया आगाह, एडवाइजरी हुई जारी, ट्रैफिक, स्कूल से लेकर पढ़िये क्या हैं गाइडलाइन

Disaster in Jharkhand!: The Meteorological Department issued a red alert and warned of devastation, advisory was issued, read what are the guidelines from traffic to school

Jharkhand Weather Alert। झारखंड में मानसून का प्रलय इस बार भयंकर तबाही मचाने वाला है। नदी नाले पहली ही बारिश में उफान पर हैं, तो वहीं आंधी पानी से कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं मकान ढह रहे हैं। उपर से वज्रपात मौत बनकर टूट रही है। आज भी झारखंड में भयंकर बारिश की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश, तेज हवाएं और आपदा की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए रांची जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आपातकालीन तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DSE/DEO) को 20 जून को भी सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्कूल परिसरों में जलभराव या अन्य जोखिमों की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान

जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) को सभी मुखिया समूहों के माध्यम से रेड अलर्ट की जानकारी और सुरक्षा उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आदेश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने और आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई है।

 

ट्रैफिक व्यवस्था के निर्देश

डीएसपी ट्रैफिक और जिला परिवहन अधिकारी (DTO) को ट्रैफिक की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। खासकर बारिश से प्रभावित सड़कों, पुलों और टूटे वाहनों की स्थिति में आवश्यक संसाधन तैनात करने और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है।

 

जल निकासी और राहत कार्यों की तैयारी

क्षेत्रीय निगरानी समितियों (RMC) को जाम नालियों, जलभराव, गिरे पेड़ों और क्षतिग्रस्त इलाकों में त्वरित निरीक्षण और राहत कार्य की तैयारी रखने को कहा गया है। प्रशासन ने सभी विभागों से तालमेल बनाकर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने को भी कहा है।

Related Articles