झारखंड : रांची में साइबर ठगी के मामले बढ़े, लाखों रुपये की धोखाधड़ी…इस एप के जरिए लोगों को बनाया निशाना
Cyber fraud cases increased in Ranchi, fraud of lakhs of rupees...people were targeted through this app

रांची में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी, निवेश और ऑनलाइन बिल भुगतान के बहाने आम लोगों को ठगी के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हो रही है। रांची साइबर थाना में दर्ज हुई कई एफआईआर इस गंभीर समस्या की पुष्टि करती हैं। साइबर अपराधी टेलीग्राम, ईमेल और मोबाइल एप का इस्तेमाल कर लोगों का भरोसा जीतकर बड़ी रकम ऐंठ रहे हैं।
पार्ट टाइम जॉब और स्किल डेवलपमेंट के नाम पर धोखाधड़ी
बेरोजगारों को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर पुंदाग निवासी सीमांत प्रसाद से 2.42 लाख रुपये ठगे गए। वहीं, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) का प्रतिनिधि बनने का झांसा देकर अदिति सिन्हा से 1.83 लाख रुपये की ठगी हुई। साइबर अपराधियों ने ईमेल के जरिए सोसाइटी को पार्टनर बनाने और 30 लाख रुपये मासिक बजट का प्रलोभन दिया, जो बाद में धोखा साबित हुआ।
होटल रिव्यू और बिल भुगतान में फंसे लोग
मुरहू निवासी करण महतो को गूगल मैप पर होटल रिव्यू करने के नाम पर 2.91 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। कई किश्तों में पैसे मांगे गए, जो बाद में धोखाधड़ी निकले। नउवा टोली के आशीष कुमार जैन को पानी के बिल के भुगतान के नाम पर फोन कर एक एप डाउनलोड करवा कर उनके बैंक खाते से 3.61 लाख रुपये उड़ा लिए गए।