झारखंड में 28-29 दिसंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा; बढ़ेगी ठिठुरन

झारखंड में 28 दिसंबर से सर्दी सितम ढाएगी.दरअसल, मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को झारखंड के कई जिलों में बादल छाने और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान के रास्ते आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के पश्चिमी वह निकटवर्ती उत्तरी भाग मसलन, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.इससे पहले बादल छाएंगे तो पारा 2 डिग्री तक चढ़ेगा. बादल छंटते ही बर्फीली हवाएं कनकनी बढ़ा देगी.

झारखंड के इन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26-28 दिसंबर के बीच राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

झारखंड में 26-31 दिसंबर तक सुबह धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दोपहर को आसमान पूरी तरह से साफ हो जायेगा. गौरतलब है कि बुधवार को देवघर का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा.

इस दौरान रांची में अधिकतम तापमान 24.8 तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा. सर्वाधिक तापमान सरायकेला में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिसंबर में ही ठंड ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
गौरतलब है कि झारखंड में दिसंबर महीने में ही ठंड ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

झारखंड के सभी 24 जिलों में शीतलहरी जारी है. सुबह घना कोहरा औऱ धुंध रहता है. ऐसे में मौसम विभाग ने विशेष रूप से चालकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी रोक लगाई है.इस बीच जिला प्रशासन की ओर से मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

Jharkhand : रांची सांसद संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी !

Related Articles

close