झारखंड : पलामू में कैमरामैन को पहले बहन की शादी में बुलाया फिर लूट लिए सारे सामान, सभी आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand: In Palamu, the cameraman was first called to his sister's wedding and then all the belongings were looted, all the accused arrested

पलामू जिले एक लूट की घटना सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल पर लूट की पूरी वारदात को अंजाम दिया है.
पहले कैमरामैन को शादी समारोह में बुलाया फिर कैमरामैन से सारे सामान लूट लिए. हालांकि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गए सारे सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.
बता दें कि आरोपियों ने एक कैमरामैन को शादी समारोह में बुलाया फिर कैमरामैन से सारे सामन लूट लिए. आरोपियों ने कैमरामैन को एडवांस में 500 रुपये भी दिए थे.
पीड़ित ने पुलिस को बताई आपबीती
वहीं इस पूरे घटना को लेकर पांकी थाना क्षेत्र में पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उससे कैमरा, मोबाइल और कार को लूट लिया है. अपराधियों ने पहले मनोज कुमार को अपनी बहन की शादी में फोटोग्राफी की बात बोलकर चंदवा के नगर भगवती मंदिर में बुलाया था.
अपराधियों ने मनोज कुमार को 500 रुपए एडवांस भी दिए थे. कैमरामैन मनोज कुमार चंदवा के नगर भगवती मंदिर जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कैमरामैन को आरोपियों ने पहले एडवांस दिया था और बाद में उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.
सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने लूट कांड के आरोपी सुनील कुमार यादव, चुन्नू कुमार यादव, राहुल कुमार और राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी पलामू के तरहासी इलाके के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.