झारखंड में अब सरकारी कर्मियों को वेतन वृद्धि के लिए देनी होगी ये परीक्षा,इंक्रीमेंट के लिए बदल गए नियम

झारखंड में अब राज्यकर्मियों के वेतन वृद्धि पर नए नियम लागू किए जा रहे हैं. अब सरकारी कर्मियों को वेतन वृद्धि के लिए परीक्षा पास करनी होगी. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने चतुर्थवर्गीय कर्मियों के अलावा, सभी कर्मियों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी लिखने-पढ़ने की परीक्षा उत्तीर्ण करने को अनिवार्य किया है। यह हिंदी टिप्पण प्रारुपण परीक्षा राजस्व पर्षद द्वारा ली जाती है। यह परीक्षा उत्तीर्ण हुए बिना किसी कर्मी को वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति नहीं दी जा सकती।

वित्त विभाग ने पत्र लिखकर क्या कहा

वित्त विभाग ने सभी विभागीय सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों और उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि इस परीक्षा के उत्तीर्ण हुए बिना किसी कर्मी को वार्षिक वेतनवृद्धि की स्वीकृति दी जाती है तो उसे अनियमितता मानते हुए जिम्मेदार पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करें।

वित्त विभाग ने यह भी कहा है कि इस प्रकार की अनियमितता सामने आने पर इसके लिए संबंधित कार्यालय प्रधान और वेतन निर्धारण को सत्यापित करने वाले लेखा पदाधिकारी दोषी माने जाएंगे।साथ ही अनियमित रूप से नियम के विरुद्ध वेतन वृद्धि से जितनी अधिक राशि का भुगतान होता है, उसकी वसूली स्वीकृति देनेवाले संबंधित कार्यालय प्रधान से की जाएगी।वहीं, गलत रूप से वेतन वृद्धि तथा वेतन निर्धारण को सत्यापित करने वाले लेखा पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles