झारखंड : लातेहार में JJMP के 2 उग्रवादियों ने हथियार डाले…मुख्यधारा से जुड़ने की है इच्छा

लातेहार में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के 2 उग्रवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए.मंगलवार को जेजेएमपी के उग्रवादी चंदन साव और पप्पू साव ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में एसपी कुमार गौरव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 11वीं बटालियन के कमांडेंट के सामने हथियार डाल दिए.
दोनों उग्रवादी छिपादोहर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं.
उग्रवादियों ने बताया कि वे सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं. एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट ने दोनों को सम्मानित किया.
गौरतलब है कि झारखंड में लगातार उग्रवाद रोधी कार्यक्रम जारी है. लातेहार पुलिस द्वारा लगातार नक्सल संगठन सहित अन्य उग्रवादी संगठन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नक्सलियों और उग्रवादियों को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
परिजनों ने अधिकारियों से साधा संपर्क
आत्मसमर्पण करने वाले चंदन साव और पप्पू साव ने बताया कि वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति और पूर्व में हथियार डालने वाले उग्रवादियों को मिलने वाले फायदे की जानकारी होने के बाद प्रेरित हुए और सरेंडर करने का फैसला किया.
दोनों के परिजनों ने लातेहार पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया और उनको बताया कि चंदन साव और पप्पू साव आत्मसमर्पण करना चाहते हैं.
दोनों को उचित कानूनी सहायता मिलेगी
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि चंदन साव और पप्पू साव ने आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर हथियार डाला है.
दोनों को कानूनी प्रावधानों के मुताबिक उचित सहायता दी जाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य थे. उनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि हम नक्सल अथवा उग्रवाद संगठन में सक्रिय लोगों से अपील करते हैं कि आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ें.
उन्होंने कहा कि उग्रवाद के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है. लातेहार पुलिस जिले को पूरी तरह से उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है.
उग्रवाद का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटें
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की मदद की जाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों जेजेएमपी नक्सली संगठन में सदस्य के रूप में सक्रिय थे. इनके खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज था.
एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन लातेहार जिले को पूरी तरह नक्सली मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है.
वहीं सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट राम बुनकर ने कहा कि नक्सलवाद या उग्रवाद के सहारे हिंसा का रास्ता हमेशा गलत होता है. जो राह से भटक गए हैं उनसे अपील है कि मुख्यधारा में वापस लौटें. परिवार के साथ सुखी जीवन बिताएं.