झारखंड : धनबाद में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 अपराधी; ये चीजें हुई बरामद
Mini gun factory exposed in Dhanbad, 5 criminals arrested by police; These things were recovered

धनबाद में मिनी गन फैक्ट्री का पता चला है. इस केस में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुर्शीद अंसारी, मो. शब्बीर अंसारी, मो. मुस्तफा उर्फ मुस्सु, मो. परवेज उर्फ रिंकू और मो. मिस्टर है. महुदा थाना, झारखंड एटीएस और कोलकाता एसटीएफ टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.
पुलिस ने फैक्ट्री से 4 पिस्टल, 8 पिस्टल बैरल, 28 निर्माणाधीन मैगजीन, 9 राउंड जिंदा कारतूस, 10 निर्माणाधीन पिस्टल, 2 ड्रिल मशीन और 5 स्प्रिंग जब्त किया है. इसके अलावा अपराधियों के पास हथौड़ा, 17 रेती, 27 छेनी, 2 मोबाइल फोन, 7 हेक्सा ब्लेड, 7 पीस राउड फाइल, 5 स्क्वायर फाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
मुर्शीद अंसारी के घर मिनी गन फैक्ट्री
पुलिस ने बताया कि महुदा थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंगड़ा बस्ती में मुर्शीद अंसारी के घर के पास मौजूद एक कमरे में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया और हथियार जब्त किया. पुलिस ने छापेमारी में पाया कि कमरे में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. यहां देसी पिस्टल तैयार किया जाता था. पुलिस ने जब फैक्ट्री के कागजात मांगे तो अपराधी वह भी प्रस्तुत नहीं कर सके.
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अवैध हथियारों का निर्माण कर उनको अपराधियों और क्रिमिनल गैंग को सप्लाई किया करते थे.