झारखंड : देवघर में स्कूल बस का कहर…कई गाड़ियों को रौंदते हुए एक की जान गई, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand: School bus wreaks havoc in Deoghar...one person died after crushing several vehicles, police busy investigating

देवघर बड़ा हादसा हुआ है. जहां स्कूल बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया. बताया जा रहा है इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
कैसे आपस में टक्कराई गाड़ियां?
दरअसल आज सुबह संत जेवियर स्कूल की बस जिसमें 3 दर्जन से अधिक बच्चे बैठे थे. तेज रफ्तार से चल रही स्कूल बस ने नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में पूल के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटर को अचानक टक्कर मार दी और उसे आगे की ओर घसीटते हुए ले गई.
नाबालिक बस ड्राइवर के पास नहीं है लाइसेंस
स्कूली बच्चे अपने पिता के साथ स्कूटर पर बैठे थे. स्कूटर को टक्कर मारने के बाद बस ने एक टोटो को भी टक्कर मार दी. टोटो के परखच्चे उड़ाने के बाद सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए बस रुक गई. बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर नाबालिक है. ना इसके पास लाइसेंस है,ना ही आधार कार्ड है और यह काफी तेज गति से बस को चला रहा था इस वजह से यह बड़ी हादसा हुआ है.
स्कूटी सवार की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार इंजीनियर आलोक कुमार की मौत हो गयी. वहीं स्कूटी में युवक के साथ बैठा बच्चा भी घायल हो गया जिसका, इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक को कब्जा में किया फिर बस से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.