झारखंड : धनबाद में पंचायत रोजगार सेवक का घूसखोरी का खेल हुआ बेनकाब, एसीबी ने 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
In Dhanbad, the game of bribery of Panchayat Rozgar Sevak was exposed, ACB arrested him red handed while taking a bribe of 5 thousand rupees

झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड से सामने आया है, जहां एक रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश साहू है, जो टिकामगहा पंचायत में बतौर रोजगार सेवक कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक, राजेश साहू किसी काम के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में की।
शिकायत की पुष्टि होते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत राजेश साहू को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम मौके पर ही पहुंची और राजेश साहू को घूस की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को धनबाद एसीबी कार्यालय ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।