धनबाद में बड़ा हादसा: मकान ढहने से तीन की गयी जान, एक की हालत गंभीर, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर, विधायक ने भी…
Major accident in Dhanbad: Three people including 2 children died due to house collapse, one is in critical condition, police administration team on the spot, MLA also...

धनबाद। एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना धनबाद जिले के लोदना ओपी क्षेत्र की बतायी जा रही है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर विधायक रागिनी सिंह पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। घटना लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना 4 नंबर बाई क्वॉर्टर (खिलान धौड़ा इलाके) की है। यहां बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के पुराने और लंबे समय से परित्यक्त जर्जर आवास खड़े हैं। दोपहर में बारिश से बचने के लिए स्थानीय लोग, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, इन खाली पड़े मकानों की छत के नीचे खड़े हो गए।
तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
मृतकों और घायलों की स्थिति
सभी बारिश से बचाने के लिए वहां खड़ा था। घायल हुए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े। तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया गया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विधायक रागिनी सिंह का दौरा
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद की विधायक रागिनी सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज की व्यवस्था की। विधायक ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल के कई पुराने आवास लंबे समय से जर्जर अवस्था में खड़े हैं और कंपनी की लापरवाही के कारण इन पर ध्यान नहीं दिया गया। लोग अक्सर बारिश और धूप से बचने के लिए इन खाली मकानों का इस्तेमाल करते हैं। यही लापरवाही इस बड़े हादसे की वजह बनी।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन जर्जर इमारतों को गिरा दिया जाता, तो मासूम बच्चों समेत निर्दोष लोगों की जान नहीं जाती।घटना के बाद से इलाके में गुस्सा है। लोग बीसीसीएल प्रशासन और जिला प्रशासन से इस हादसे की जिम्मेदारी तय करने और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं घायलों का इलाज जारी है।









