बोकारो में पुलिस-प्रदर्शनकारी में जोरदार झड़प: थाना प्रभारी घायल, मची भगदड़
Fierce clash between police and protesters in Bokaro: Station in-charge injured, stampede ensues

झारखंड के बोकारो जिले में प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए. घटना में एक थाना प्रभारी का सिर फट गया. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत इलेक्ट्रो स्टील (वेदांता) में आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. यह प्रदर्शन रोजगार की मांग को लेकर था. ग्रामीणों ने इस दौरान अलकुशा मोड़ पर जाम लगा दिया था जिससे यातायात बाधित हो रहा था.
अलकुशा मोड़ पर ग्रामीणों ने लगाया था जाम
अलकुशा मोड़ पर जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय सियालजोरी थाना के प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. दावा है कि थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों से सड़क जाम खत्म करके संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखने को कहा और साथ ही कंपनी से वार्ता की पेशकश भी की.
इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हो गई जो जल्द ही धक्का-मुक्की और झड़प में तब्दील हो गई. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उनको हल्का बल-प्रयोग करना पड़ा जिसे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गये.
थाना प्रभारी मनीष कुमार का सिर फट गया
बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान थाना प्रभारी मनीष कुमार को चोट लगी और उनका सिर फट गया. आनन-फानन में साथियों ने उनको अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है.
घटना से संबंधित तस्वीर भी सामने आई है जिसमें कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है लेकिन तनाव बना हुआ है.