जरूरी खबर: 15 जनवरी 2026 से WhatsApp नहीं चलेगा, नई पॉलिसी से करोड़ों यूजर्स होंगे प्रभावित, जानिये क्या है पूरा मामला

Important news: WhatsApp will not work from January 15, 2026, crores of users will be affected by the new policy, know what is the whole matter

WhatsApp Big News: व्हाट्सएप से जुड़ी एक बड़ी जानकारी आ रही है। Meta ने WhatsApp Business API की पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए 15 जनवरी 2026 से प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी AI चैटबॉट्स, जैसे ChatGPT और Perplexity AI, के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इससे 5 करोड़ से अधिक यूजर्स प्रभावित होंगे। OpenAI ने पुष्टि की है कि यह इंटीग्रेशन बंद हो जाएगा और यूजर्स अपने पुराने चैट्स को सेव कर सकते हैं।

 

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी 2026 से WhatsApp पर ChatGPT और अन्य थर्ड-पार्टी AI चैटबॉट्स का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। Meta ने अपनी नई पॉलिसी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि WhatsApp Business API पर अब जनरल AI चैटबॉट्स को सपोर्ट नहीं किया जाएगा। इस फैसले का सीधा असर करोड़ों बिजनेस यूजर्स और AI आधारित सेवाओं का उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर पड़ेगा।

 

अभी मौजूदा वक्त में WhatsApp पर 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ChatGPT का उपयोग करते हैं, जिनमें ई-कॉमर्स, कस्टमर सपोर्ट, बिजनेस सर्विसेज और ऑटो-रिस्पॉन्स टूल्स शामिल हैं। इस सर्विस के बंद होने से छोटे और बड़े व्यवसाय जो WhatsApp चैटबॉट्स पर निर्भर हैं, उन्हें बड़ा झटका लग सकता है।

 

क्यों लिया गया यह फैसला?

Meta के अनुसार WhatsApp Business API पर थर्ड-पार्टी AI चैटबॉट्स के उपयोग से सिस्टम पर अत्यधिक लोड बढ़ रहा था। चैट वॉल्यूम तेजी से बढ़ने के कारण सर्वर्स, डेटा सिक्योरिटी और यूजर एक्सपीरियंस पर असर पड़ रहा था।Meta का कहना है कि वह भविष्य में AI फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म के अंदर ही कंट्रोल और मैनेज करना चाहता है, ताकि डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाया जा सके।

 

OpenAI ने भी पुष्टि की है कि वह इस बदलाव का सम्मान करते हुए WhatsApp पर ChatGPT की सेवा बंद कर रही है। कंपनी इस ट्रांजिशन को सहज बनाने पर काम कर रही है, ताकि यूजर्स अपनी चैट्स का बैकअप सुरक्षित कर सकें।

 

चैट कैसे बचाएं? यहां है प्रोसेस

हालांकि WhatsApp सीधे AI बॉट चैट्स को एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं देता, लेकिन OpenAI ने यूजर्स के लिए एक तरीका उपलब्ध कराया है। इससे WhatsApp चैट्स ChatGPT हिस्ट्री में सेव हो सकती हैं। प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. ChatGPT ऐप डाउनलोड करें – Android, iOS या Desktop पर उपलब्ध।

2. chat.openai.com पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।

3. अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक करें।

4. WhatsApp में ChatGPT की प्रोफाइल (1-800-ChatGPT) खोलें।

5. प्रोफाइल में दिए गए URL पर टैप करें और अपने अकाउंट को कनेक्ट कर दें।

लिंक हो जाने के बाद आपका मोबाइल नंबर ChatGPT अकाउंट से जुड़ जाएगा, और WhatsApp पर ChatGPT के साथ की गई पुरानी चैट्स ChatGPT की हिस्ट्री में दिखाई देने लगेंगी।

Related Articles