जरूरी खबर: 1 जनवरी से बेकार हो जायेंगे ये मोबाइल फोन, ना WhatsApp करेगा काम, ना फेसबुक व इंस्टा कर पायेंगे यूज

Important news: These mobile phones will become useless from January 1, neither WhatsApp will work, nor will you be able to use Facebook and Insta.

WhatsApp Ban : वॉट्सऐप आज हर किसी की जरूरत बन गया है। निजी काम तो छोड़िये, कई सरकारी कामों का आदान प्रदान भी व्हाट्सएप से ही होता है। लेकिन कुछ मोबाइल धारकों के लिए व्हाट्सएप बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। 1 जनवरी से कई मोबाइल में व्हाट्सएप बंद हो जायेगा।

 

 

दरअसल मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म पुराने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बेस्ड स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। जिन स्मार्टफोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है, उसमें एंड्रॉइड किटकैट और 10 साल से पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन शामिल हैं। इन फोन्स में 1 जनवरी से वॉट्सऐप सपोर्ट को बंद किया जा रहा है। अगर आप पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको फोन अपग्रेड कर लेना चाहिए।

 

 

वॉट्सऐप की ओर से पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है, क्योंकि यह फोन वॉट्सऐप के नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप की ओर से एआई समेत कई नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है।वॉट्सऐप की ओर से iOS 15.1 और उससे पुराने वर्जन वाले बेस्ड iPhone के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है। मतलब iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लिए सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। आईफोन यूजर्स के लिए 5 मई 2025 तक फोन माइग्रेट करने का ऑप्शन दिया गया है।

 

जिन स्मार्टफोन के लिए 1 जनवरी 2025 से वॉट्सऐप सपोर्ट बंद किया जा रहा है, उसमें पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग, एलजी, सोनी और एचटीसी शामिल है।कोटा के शास्त्रीनगर स्थित देवेंद्र संदल के घर में स्वागत के लिए फूल बिछाए गए थे। इतने में पत्नी टीना की मौत हो गई।

 

 

इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

• Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini

• Motorola: Moto G (1st Gen), Razr HD, Moto E 2014

• HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601

• LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90

• Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V

Related Articles

close