जरूरी खबर : WhatsApp पर भेजे गये मैसेज को अब आप कर सकेंगे एडिट, 15 मिनट का मिलेगा वक्त, जानिये कैसे कर सकते हैं एडिट

नयी दिल्ली। WhatsApp के यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अगर आपने किसी को कुछ मैसेज गलत भेज दिया है, तो उस मैसेज को डिलिट कर बिना नया मैसेज भेजे ही, उसी पुराने मैसेज को एडिट कर सकेंगे। Meta CEO Mark Zuckerberg ने इसका ऐलान कर दिया है। फेसबुक पोस्ट में जकरबर्ग ने लिखा है कि यूजर्स अब भेजे गए WhatsApp मैसेज को एडिट कर पाएंगे। हालांकि इसकी टाइम लिमिट तय की गयी है। Mark Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट में कहा है, ‘अब आप WhatsApp पर भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे’

इस तरह कर सकेंगे मैसेज को एडिट
आपको बताते हैं कि आप किस तरह से WhatsApp मैसेज एडिट कर सकते हैं। इसके लिए भेजे गए मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा, ऐसा करते ही एडिट ऑप्शन दिखेगा जहां से आप मैसेज एडिट कर सकेंगे। हालाँकि एडिटेड मैसेज में Edited का टैग लग जाएगा। यानी आपने जिसे मैसेज भेज कर एडिट किया है उस शख़्स को ये पता चल जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है। मेटा के मुताबिक ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. लेकिन हर यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में हफ्ते भर लगेंगे. ऐप अपडेट करके आप भी चेक कर सकते हैं, अगर ये फीचर नहीं आया तो कुछ दिनों का इंतजार करें, ये फीचर iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए है.

हालांकि ये एक अच्छी बात है कि सामने वाले को ये नहीं पता चलेगा कि आपने पहले जो मैसेज भेजा था, वो क्या था। जैसे Edit Tweet में पिछले ट्वीट भी दिखते हैं ऐसा WhatsApp में नहीं होगा, यहाँ एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी बस Edited का टैग दिखेगा। कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूज़र्स के पास चैटिंग के दौरान ज़्यादा कंट्रोल होगा और मैसेज में अगर कोई ग़लती हो गई है, तो उसे 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकेगा।

Gold Silver Price Today: स्वतंत्रता दिवस पर कम हुए सोने-चांदी के दाम, जानें यूपी क शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट

आपको मालूम ही होगा कि अब तक WhatsApp में अनसेंड का फ़ीचर था, लेकिन एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था। फ़िलहाल 60 घंटे तक वॉट्सऐप के भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि ये फ़ीचर नया नहीं है. WhatsApp के राइवल Telegram के पास मैसेज एडिट करने वाला फीचर काफी पहले से है। इसके अलावा Signal में भी ये फीचर काफी पहले से है। हालांकि उन ऐप्स में सेंड करने के बाद एडिट करने के लिए कोई टाइम लिमिट भी नहीं है।

Related Articles

close