झारखंड के लिए महत्वपूर्ण बैठक: अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्या होंगे मुद्दे और फैसले?
Important meeting for Jharkhand: What will be the issues and decisions in the Eastern Regional Council meeting chaired by Amit Shah?

रांची: झारखंड की राजधानी रांची एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक की मेज़बानी करने जा रही है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक गुरुवार को रांची में आयोजित की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। गृह मंत्री बुधवार शाम को ही रांची पहुंच जाएंगे।
बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे। उनके साथ राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और भूमि राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक का आयोजन क्षेत्रीय समन्वय, आपसी सहयोग और विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए किया गया है।
हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में भाग न लेने का निर्णय लिया है। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी के बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
चारों राज्यों—बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल—से प्रमुख प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। बिहार की ओर से वित्त मंत्री सम्राट चौधरी, पश्चिम बंगाल की ओर से वित्त मंत्री सी. भट्टाचार्य, और इन सभी राज्यों के मुख्य सचिव व डीजीपी बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक में विभिन्न राज्यों के करीब 80 से 85 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, नक्सलवाद, विकास योजनाओं की प्रगति, और राज्यों के बीच समन्वय को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
इस बैठक को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों के बीच नीतिगत समन्वय को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा।