रांची। झाऱखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनाव आयोग आज सुनवाई करेगा। हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम पर पत्थर खनन लीज के मामले में आज निर्वाचन आयोग के सामने हेमंत सोरेन के वकील अपना पक्ष रखेंगे। पिछली सुनवाई के दौरान भाजपा की तरफ से वकील ने अपनी दलील पेश की थी। हेमंत सोरेन के वकील को 14 जुलाई को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया था।

पिछली सुनवाई में अधिवक्ता ने डेढ़ से दो घंटे तक अपनी दलील दी थी। अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा था कि पूरा मामला विधानसभा की सदस्यता से अयोग्यता का बनता है। इस जवाब देने के लिए हेमंत सोरेन के वकील ने ज्यादा वक्त मांगा था। जिसके बाद आयोग ने 14 जुलाई तक तारीख मुकर्रर कर दी ।

वहीं विधायक बसंत सोरेन के मामले में चुनाव आयोग में चार अगस्त को सुनवाई होगी। पूर्व में ये सुनवाई 15 जुलाई तय की थी, जिसके बाद बसंत सोरेन के वकीलों ने कोर्ट से वक्त मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने 4 अगस्त की तारीख तय की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...