रांची/नयी दिल्ली। देश में इन दिनों झुलसाने वाली गरमी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों का मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग (IMD RAIN ALERT) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने से अगले तीन दिनों के दौरान बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं।

झारखंड में कहीं लू तो कहीं बारिश

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश में कहीं-कहीं 23 मई तक गर्जन के साथ बारिश हो सकती है और साथ ही (WEATHER ALERT) वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान हवा की (HIT WAVE) गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. अभी राज्य में गर्मी बढ़ी हुई है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. 20 मई तक तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा. वहीं 21 मई को पलामू में लू चल सकती है. 22 को पलामू के साथ-साथ उत्तरी प्रमंडल (हजारीबाग, कोरडमा, गिरिडीह) और 23 मई को इन इलाकों के साथ कोल्हान में भी लू चल सकती है. दोपहर के बाद कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है.

इन राज्यों में मिलेगी बारिश से राहत
पूर्वोत्तर भारत- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

20 से 24 मई तक असम और मेघालय तथा 24 मई को त्रिपुरा और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

पूर्वी भारत – अगले 5 दिनों के दौरान इस इलाके के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
20, 23 और 24 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम भारत- 22 और 23 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान तथा 23 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

22 मई से 24 मई तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में मुख्य रूप से 23 से 25 मई तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और उसके बाद तापमान कम होने की संभावना है.

मध्य भारत- अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में गरज, चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश, वहीं 22 और 23 मई को विदर्भ में बारिश होने की संभावना है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...