1 लाख से ज्यादा की अवैध निकासी बैंक कर्मियों की तत्परता से 5 माह बाद खाताधारक के खाते में लौटा
गढ़वा । भवनाथपुर में पांच माह पूर्व पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिघिताली से अवैध रूप से निकासी हुई एक लाख रुपए खाताधारक के खाते में लौटा।पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिघिताली में गायत्री देवी पति अजय कुमार केतार थाना क्षेत्र के परसोंडिह निवासी का खाता था।
गायत्री देवी ने 12 अप्रैल को बैंक को लिखित दिया कि हमारे खाते से एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपए अवैध रूप से निकासी हो गया है,जबकि हमने ना तो एटीएम से ना ही निकासी फॉर्म से पैसे के निकले है.।पीड़ित खाताधारी गायत्री देवी ने स्थानीय थाना व बैंक को लिखित आवेदन देकर पैसा वापस करने के गुहार लगाई थी।
पंजाब नेशनल बैंक ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच पड़ताल के बाद उक्त पीड़िता का पैसा रिकवर कराने में सफल रहा।इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक शाखा सिघीताली के मैनेजर मनीष कुमार मेहता ने बताया की गायत्री देवी का आधार कार्ड दूसरे आधार कार्ड से लिंक हो गया था जिस कारण से पैसे की अवैध निकासी हो गई थी। जिसमें हम बैंक कर्मियों ने तत्परता से पैसा रिकवर कराने में सफल रहे।