SDPO के निर्देश पर अवैध पोस्ता खेती को किया नष्ट…खेती करने वालों को दी सख्त हिदायत

बारियातु। बालुमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजित कुमार सिंह के निर्देश पर बारियातु प्रभार थाना प्रभारी दीपक नारायण सिंह व सहायक पुलिस अवर निरिक्षक मिथलेश कुमार सिंह ने बालुभांग पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर लगभग छः एकड़ भूमि पर लगे अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट किया।

प्रभार थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि एसडीपीओ अजित कुमार सिंह को बालुभांग पंचायत के इंदुआ व श्रीसमाद के जंगली क्षेत्रों में अवैध पोस्ता लगे होने की सुचना मिली थी। इसी के आधार पर सोमवार को अभियान चला कर नदी किनारे भुमि पर लगे लगभग छः एकड़ में पोस्ते की लहलहाते खेती को ट्रेक्टर के माध्यम से नष्ट किया।

साथ ही साथ जागरूकता अभियान चला कर लोगों को नशीली पदार्थ से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दिया व नशीली पदार्थ की खेती न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जो लोग खेती किए हैं वह स्वयं अपने अपने खेती को नष्ट कर दें। अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कानुनी कारवाई की जाएगी। अभियान में सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान शमिल थे। ज्ञात हो की इन दिनों पुलिस लगातार पोस्ता व शराब के विरूद्ध अभियान चला रही है।

रिपोर्ट कुतुबुद्दीन

Related Articles