झारखंड : धनबाद में अवैध माइंस हादसा…चाल धंसने से एक मजदूर की मौत, सुरक्षा की बड़ी लापरवाही उजागर

Illegal mine accident in Dhanbad: One worker died due to mine collapse, major negligence of safety exposed

Dhanbad: निरसा ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान निरसा के न्यू धमाल का रहने वाला विशाल के रूप में हुई है। यह घटना आज दिन के 11:30 की है।

चाल धंसने से मजदूर की मौत

अभी ये पता नहीं चला है कि अवैध खनन में और कितने लोग थे या कितने लोगों को चोटें आई हैं। घटना को लेकर स्थानीय मुखिया दिनेश सिंह और घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय दिनेश सिंह ने कहा कि यहां अवैध कोयला कारोबारियों अरमान शेख, अरबाज शेख के द्वारा मजदूरों से दिन-रात माइंस से अवैध खनन करवाया जा रहा है।

अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ और एक मजदूर की जान चली गई। उन्होंने कहा कि अवैध माइंस से कोयला निकालकर पिकअप वेन से दूसरी जगह इकट्ठा कर फिर ट्रकों से बाहर भेजा जाता है। इधर घटना के काफी देर बाद भी ईसीएल अधिकारी या पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे।

Related Articles