झारखंड में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़…मैरेज पैलेस में चल रहा था अवैध निर्माण, 2 गिरफ्तार
Illegal arms manufacturing factory busted in Jharkhand...Illegal construction was going on in marriage palace, 2 arrested

बोकारो में झारखंड एटीएस व बंगाल की एसटीफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां अवैध हथियार बनाने वाले एक एक मैरेज पैलेस व फैक्ट्री पर ATS ने छापा मारा है. दरअसल, बंगाल एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान और अर्धनिर्मित हथियार जब्त किये गए हैं.
मैरेज पैलेस में बन रहा था अवैध हथियार!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार के कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस एवं उसके सामने स्थित गोदाम से बीते गुरूवार शाम को कोलकाता एसटीएफ, झारखंड एटीएस, बेरमो थाना और गांधीनगर थाना के संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में अवैध निर्माण की गन फैक्ट्री सहित हथियार निर्माण का मटेरियल बरामद किया है.
दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि ये मैरेज हॉल व गोदाम सूरज साव नाम का एक व्यक्ति का है, ये अवैध काम मैरेज पैलेस की आड़ में रिहायशी इलाके में चल रहा था. यहां इस दौरान नामी इंग्लिश ब्रांड कंपनी का अवैध शराब निर्माण भी किया जाता था जो कि भारी मात्रा में छापामारी के दौरान बरामद किया गया. मैरेज हॉल से हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बिहार के मुंगेर और एक खगड़िया जिला का रहने वाला है.
कोलकाता STF को पहले से थी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार हथियार निर्माण के बाद बंगाल होते हुए बांग्लादेश भेजा जाता था. ये मिनी गन फैक्ट्री बहुत दिनों से चल रहा था. कोलकाता एसटीएफ को पहले से जानकारी मिल रही थी कि यहां अवैध गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले धनबाद के महुदा से भी कोलकाता एसटीएफ की सूचना पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया गया था. कोलकाता एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर सप्त ऋषि बोस ने अनऑफिशियल बताया कि छह बना हुआ पिस्टल, 18 अर्धनिर्मित पिस्टल और करीब 6 पीस बैरल बनाने का सामान जब्त किया गया है. वहीं काफी मात्रा में है अवैध शराब एवं बियर पैक करने वाला खाली डब्बा रैपर भी जब्त किया गया है.