झारखंड : जेएसएससी सीजीएल घोटाले की जांच SIT को सौंपी गई, IG अनूप बिरथरे करेंगे नेतृत्व
JSSC CGL scam investigation handed over to SIT, IG Anup Birathre will lead it

जेएसएससी सीजीएल घोटाला जांच अब SIT को
झारखंड में चर्चित जेएसएससी सीजीएल घोटाले की जांच अब SIT को सौंप दी गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गठित इस विशेष जांच दल का नेतृत्व झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे करेंगे। टीम में सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा और स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) के डीआईजी वाईएस रमेश भी शामिल हैं। वहीं, जांच का प्रभार विशेष शाखा के एसपी हरदीप पी जनार्दनन को सौंपा गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई थी।
कोर्ट की सख्ती के बाद बड़ा कदम
गौरतलब है कि सीआईडी इस मामले में पहले ही 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। हालांकि, हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान सीआईडी के डीएसपी द्वारा दाखिल शपथ पत्र पर असंतोष जताया गया। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि इतने गंभीर मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए।
SIT करेगी गहराई से जांच
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने नए सिरे से SIT का गठन किया है। अब यह टीम घोटाले की तह तक पहुंचने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगी।