झारखंड के मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार पार्टी VIDEO : मंत्री व विधायकों के साथ मौजूद हैं रोजेदार, देखिये सीएम हाउस की इफ्तार पार्टी
Iftar party LIVE at Jharkhand CM's residence: Rozedars are present along with ministers and MLAs, watch the Iftar party at CM House

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से रमजान-उल- मुबारक के अवसर पर दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर सभी ने राज्य की प्रगति, प्रेम- भाईचारा, खुशहाली और अमन-चैन के साथ सुरक्षित जनता- सुरक्षित झारखंड की दुआ की। दावत-ए-इफ्तार में कल्पना सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन समेत कई विधायक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा
आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुआ। रमजान का यह पाक महीना सभी के जीवन में खुशियां लाए, सभी स्वस्थ रहें, यही दुआ करता हूँ। सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद।