झारखंड के मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार पार्टी VIDEO : मंत्री व विधायकों के साथ मौजूद हैं रोजेदार, देखिये सीएम हाउस की इफ्तार पार्टी

Iftar party LIVE at Jharkhand CM's residence: Rozedars are present along with ministers and MLAs, watch the Iftar party at CM House

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से रमजान-उल- मुबारक के अवसर पर  दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर सभी ने राज्य की प्रगति, प्रेम- भाईचारा, खुशहाली और अमन-चैन के साथ सुरक्षित जनता- सुरक्षित झारखंड की दुआ की। दावत-ए-इफ्तार में कल्पना सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन समेत कई विधायक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा

आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुआ। रमजान का यह पाक महीना सभी के जीवन में खुशियां लाए, सभी स्वस्थ रहें, यही दुआ करता हूँ। सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद।

Related Articles