IFS राजीव लोचन बक्शी बने पीआरडी के विशेष सचिव.. निदेशक का भी मिला अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी

रांची : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (पीआरडी) के निदेशक आइएफएस अधिकारी राजीव लोचन बक्शी को पीआरडी का विशेष सचिव बनाया गया है। उन्हें पीआरडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।